खास खबरफीचर्ड

चीन ने ताइवान के पास बरसाईं DF-17 मिसाइलें

 अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर चीन बौखलाया हुआ है। यही कारण है कि चीन ने 26 साल बाद दोबारा ताइवान की सीमा के अंदर मिसाइलों की बारिश की है। चीनी मीडिया ने तो बाकायदा इन मिसाइल लॉन्चिंग के वीडियो को जारी कर अपनी ताकत का बखान किया है। ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने गुरुवार को ताइवान द्वीप के आसपास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किया। इसकी शुरुआत में ताइवान जलडमरूमध्य के पूर्वी हिस्से में पहले से निर्धारित क्षेत्रों में लंबी दूरी की रॉकेट आर्टिलरी और पारंपरिक मिसाइलों के जरिए लाइव फायर ड्रिल की गई। वहीं, ताइवानी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि आज हमारे देश के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में चीनी सेना ने कई बैलिस्टिक मिसाइलें लॉन्च की हैं। ताइवानी सेना हालात पर नजर बनाए हुए है और एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है।

ताइवान से 125 किलोमीटर दूर से दागी गईं चीनी मिसाइलें
दोपहर 12:00 बजे अभ्यास शुरू होने के बाद, PLA ईस्टर्न थिएटर कमांड ने बताया कि सेना ने सेना ने ताइवान जलडमरूमध्य में लगभग 1:00 बजे लंबी दूरी की आर्टिलरी से लाइव फायर ड्रिल की। इसमें कई विशिष्ट लक्ष्यों को सटीकता के साथ भेदा गया। इस घटना के कई वीडियो क्लिप्स चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई पोस्ट में दावा किया गया है कि इन मिसाइलों को ताइवान से केवल 125 किलोमीटर दूर पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत के पिंगटन से लॉन्च किया गया था। चीनी मीडिया ने दावा किया है कि चीन की मुख्य भूमि से दागी गई मिसाइलों ने ताइवान द्वीप के ऊपर आसमान में उड़ान भरी है। इस दौरान चीनी सेना ने DF-21, DF-26 और हाइपरसोनिक DF-17 सहित कई मिसाइलों और रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम को फायर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *