अल आदेल के हाथ में जा सकता है अल कायदा

2 मई 2011: अमेरिका ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी और अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया।

अल कायदा प्रमुख बना- अयमान अल जवाहिरी

31 जुलाई 2022: अमेरिका ने अल कायदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी को काबुल में मिसाइल हमले में मार गिराया।

अल कायदा प्रमुख- कौन?

वाशिंगटन डीसी के थिंक टैंक मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक अल कायदा प्रमुख बनने की रेस में सबसे आगे सैफ अल आदेल है।

मिस्र का वो कर्नल जो खेतों में आतंकियों को विस्फोटक बनाने की ट्रेनिंग देता था
अल कायदा के एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट सैफ अल आदेल का जन्म 1960 के दशक की शुरुआत में मिस्र में हुआ। माना जाता है कि उसका असली नाम मोहम्मद सलाह अल-दीन जैदान है, लेकिन सैफ अल-अदेल नाम के पीछे एक कहानी है। सैफ अल-अदेल का अर्थ है ‘सोर्ड ऑफ जस्टिस’ यानी न्याय की तलवार। इसीलिए उसने अपना नाम बदला।

सैफ अल आदेल मिस्र की सेना में कर्नल रह चुका है। 1988 में मिस्त्र के राष्ट्रपति अनवर अल सदात की हत्या के बाद वह मिस्त्र छोड़ कर अफगानिस्तान में मुजाहिदीन के साथ सोवियत सेना को बाहर करने में जुट गया था। माना जाता है कि वह यहां से लेबनान गया। खारतूम के खाली खेतों में आतंकियों को विस्फोटक बनाने और इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *