IMF से कर्ज दिलाने में मदद करे US:नेताओं के बजाए PAK आर्मी चीफ लगा रहे गुहार
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने दो दिन पहले अमेरिका की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर वेंडी शरमन से बातचीत की। बाजवा ने शरमन से कहा कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) पाकिस्तान को कर्ज नहीं दे रहा है। बाजवा ने शरमन से गुहार लगाई कि वो IMF से कहकर पाकिस्तान को 1.2 अरब डॉलर का कर्ज दिलवाने में मदद करें। विदेश मंत्रालय ने इस बातचीत की पुष्टि की है।
बाजवा और शरमन की बातचीत पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तंज कसा। कहा- ये काम तो प्रधानमंत्री का है कि वो इकोनॉमी को सुधारने के लिए कर्ज का इंतजाम करे। आर्मी चीफ सिर्फ इतना बताएं कि अगर अमेरिका IMF से कर्ज दिलवाएगा तो बदले में हम उसे क्या देने जा रहे हैं।
सियासी हलकों में बवाल
- पाकिस्तान सरकार और फौज जनरल बाजवा और शरमन की बातचीत को सीक्रेट रखना चाहती थी, लेकिन किसी जर्नलिस्ट ने सूत्रों के हवाले से यह खबर लीक कर दी। हंगामा हुआ तो विदेश मंत्रालय और फौज दोनों ने बातचीत की पुष्टि की, हालांकि ये नहीं बताया कि चर्चा किस बारे में हुई।
- जनरल बाजवा और शाहबाज शरीफ को आए दिन कोसने वाले इमरान खान ने मौके को भुनाया। एक टीवी इंटरव्यू में कहा- जनरल बाजवा सिर्फ इतना बता दें कि अगर अमेरिका हमें IMF से कर्ज दिलवाने में मदद करेगा तो बदले में पाकिस्तान उसको क्या देगा।
- खान ने फौज का नाम लिए बगैर साफ कहा कि इस सौदेबाजी के बदले पाकिस्तान की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। खान ने कहा- जब प्रधानमंत्री के बजाय फौज किसी मुल्क से मदद मांगती है तो इसका मतलब है कि हम दिवालिया होने जा रहे हैं। अब जनरल इलेक्शन ही रास्ता है।