कॉमवेल्थ गेम्स में फिर गुंजेगा ‘बाहुबली… बाहुबली’
तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) के बाद भारत के गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर से चर्चा में हैं। नीरज ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए इतिहास रचा। नीरज, अंजू बॉबी जॉर्ज (Anju Bobby George) के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने का कारनामा किया। नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट के अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर भाला फेंक कर चांदी का तमगा अपने किया। नीरज से पहले अंजू ने 2003 में लंबी कूद प्रतियोगिता में मेडल जीता था।
तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा से वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप काफी उम्मीदें थी हालांकि सिल्वर मेडल से उन्हें संतुष्ट होना पड़ा। इस इवेंट में नीरज एंडरसन पीटर्स से पीछे रह गए, जिन्होंने 90.54 मीटर दूरी तय कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया लेकिन इसके बावजूद भारत के इस स्टार जेवलिन थ्रोअर ने तोक्यो ओलिंपिक के अपने प्रदर्शन को बेहतर कर लिया और अब उम्मीद की जा रही है कि बर्मिंघम में होने वाले कॉमवेल्थ गेम्स में वह फिर भारत के लिए मेडल जीतेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं नीरज के उस सफर के बारे में जिसमें उन्होंने हर साल भाला फेंक की दूरी को किस तरह से बढ़ाया है।