कोरोना काल में राजनीतिक दल हुए मालामाल
कोरोना ने देश के आर्थिक हालातों को झकझोर कर रख दिया था। 2020-21 में देश में कोरोना की वजह से देश ने काफी बुरा दौर देखा है, लेकिन राजनीतिक दलों पर इस बुरे दौर में भी खूब धनवर्षा हुई है।
खासकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दानवीरों ने चंदा देने में कोई कंजूसी नहीं की। एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म (ADR) द्वारा गुरुवार को जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक स्वयं राजनीतिक दलों ने सूचना देकर विभिन्न माध्यम से मिले फंड की जानकारी साझा की है।
593.748 करोड़ रुपए चंदा मिला
ADR रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में जब कोरोना पीक पर था, तो उस दौरान कुल 593.748 करोड़ का चंदा राजनीतिक दलों को मिला है। इसमें अकेले BJP को 477.545 करोड़ चंदा मिला है। यानी 80 फीसदी से ज्यादा चंदा भाजपा को ही मिला है, जो 6 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों (NCP, CPI, CPI(M), कांग्रेस, NPE और तृणमूल ) को मिले चंदे की तुलना में 4 गुणा ज्यादा है।