नवाजुद्दीन की पत्नी के खिलाफ शिकायत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी के खिलाफ उनकी फिल्म ‘होली काउ’ की को-प्रोड्यूसर मंजू एम गढ़वाल ने पुलिस से सिक्योरिटी की मांग की है। इस बाबत उन्होंने मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में अर्जी भी दी है। इस अर्जी के अलावा उन्होंने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में आलिया सिद्दीकी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया हुआ है। उसमें आलिया के खिलाफ मंजू गढ़वाल के 31 लाख रुपए से ज्यादा की बकाया रकम न देने के आरोप हैं। मंजू ने वह कंप्लेन अंबोली पुलिस थाने के साथ-साथ उज्जैन पुलिस थाने में भी दर्ज की हुई है।
कोई तुमसे निराश है
डीएन नगर पुलिस थाने में पुलिस सिक्योरिटी की मांग की वजह मंजू ने दैनिक भास्कर से साझा की है। मंजू बताती हैं, जब-जब आलिया से मेरा अपने रुपयों को लेकर विवाद हुआ, तब तब मुझे अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकियां मिली और कॉल आएं। यह पुलिस जांच का विषय है कि आखिरकार वो अज्ञात नंबर किसका है और किसके इशारे पर संबंधित शख्स ने मुझे धमकाया। पिछले साल 16 जुलाई को तो सेम नंबर से मुझे 16 मिस्ड कॉल भी आए। उसके बाद 8 अक्टूबर 2020 को उसी नंबर से ह्वाट्स ऐप मैसेज आया कि कोई मुझसे नाखुश और निराश है। लिहाजा मुझे जान से मार दिया जाएगा।