सरकार ने नाइट्रोजन वाली खाद पर बैन लगाया, गुस्साए किसान सड़कों पर फैलाने लगे खाद
नीदरलैंड में किसानों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वो सड़कों पर खाद फैला रहे हैं, घास के ढेर जला रहे हैं, सुपरमार्केट में फूड सप्लाई चेन को रोक दिया है। यही नहीं किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से हाईवे को ब्लॉक कर दिया है। दरअसल, किसान सरकार की एक नीति से नाराज है। नीदरलैंड की सरकार ने हाल ही में कृषि क्षेत्र से होने वाले नाइट्रोजन उत्सर्जन को कम करने का लक्ष्य बनाया है।
किसान बोले- हमें बलि का बकरा बनाया जा रहा है
सरकार का मानना है कि यह प्रदूषण का बड़ा कारण है, लिहाजा इसमें कमी की जानी चाहिए। सरकार ने आदेश दिया कि किसान खेतों में नाइट्रोजन वाला उर्वरक इस्तेमाल न करें। इसके तहत सरकार ने 2030 तक नाइट्रोजन ऑक्साइड और अमोनिया के उत्सर्जन में 50 से 70 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, किसानों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। देश में अन्य उद्योगों से भी प्रदूषण होता है, जिसे सरकार नजरअंदाज कर रही है। इससे खेती और पशुपालन दोनों प्रभावित होंगे।
सरकार के आदेश से गुस्साए किसानों ने एयरपोर्ट बंद कर दिया है। उन्होंने पुलिस लाइन में भी तोड़-फोड़ की और ट्रैक्टरों से सड़कों को ब्लॉक कर दिया। डच सरकार ने प्रकृति और नाइट्रोजन नीति मंत्री को देश के बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने का जिम्मा सौंपा है।