हॉन्गकॉन्ग पहुंचे चीनी राष्ट्रपति:कोरोना ने बाद पहला दौरा

हॉन्गकॉन्ग पर चीनी शासन के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हॉन्गकॉन्ग पहुंचे और 25वीं वर्षगाठ समारोह का नेतृत्व किया। दो दिवसीय समारोह के समापन पर जिनपिंग ने लोगों को संबोधित किया। जिनपिंग ने कहा- साल भर चली राजनीतिक उथल-पुथल के बाद भी यहां लोकतंत्र फल-फूल रहा है। जिनपिंग ने हॉन्गकॉन्ग पर चीनी शासन को सराहा। कहा- एक देश, दो व्यवस्था को बदलने की जरूरत नहीं है; इसे जारी रहना चाहिए।

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
शी जिनपिंग हॉन्गकॉन्ग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए। जॉन ली ने शुक्रवार को हॉन्गकॉन्ग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रिजन (HKSAR) के 6वें मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर शपथ ली।

विरोध प्रदर्शन को दबाया गया
शी ने कहा- सत्ता देशभक्तों के हाथ में होना चाहिए, गद्दारों के हाथ में नहीं। चीन ने हमेशा हॉन्गकॉन्ग की भलाई के लिए काम किया है। हालांकि, चीन ने 2020 में हॉन्गकॉन्ग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया था। इसके बाद भारी विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध को दबा दिया गया था। लोकतंत्र का समर्थन करने वाले नेता देश छोड़ कर भाग गए या फिर उन्हें जेलों में डाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *