खास खबरफीचर्ड

शरद पवार के चमत्कार बयान के बाद अब सुप्रिया सुले ने बीजेपी को दी बधाई

महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत हासिल हुई है। इस जीत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह नतीजों को देखकर जरा भी आश्चर्यचकित नहीं हैं। वहीं शरद पवार की बेटी और सुप्रिया सूले ने भी बीजेपी को बधाई दी और कहा कि हमें अपमानजनक हार स्वीकार करनी चाहिए। अब शरद पवार और सुप्रिया सूले के बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुए राज्यभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महाडिक ने जीत दर्ज की। वहीं, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी भी राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को बीजेपी के महाडिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

‘एनसीपी को मिला अतिरिक्त वोट’
शरद पवार ने कहा, ‘मैं नतीजे देखकर हैरान नहीं हूं। अगर आप एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के प्रत्येक उम्मीदवार के पक्ष में पड़े वोटों पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा उन्हें कोटे के अनुसार मत मिले। सिर्फ प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी प्रत्याशी) को एक अतिरिक्त वोट हासिल हुआ और मुझे पता है कि यह कहां से आया। यह एमवीए का वोट नहीं था, यह विपक्षी खेमे से डाला गया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *