किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ही क्यों जाना चाहते हैं लालू यादव?

चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव (Lalu Yadav) कई बीमारियों से पीड़ित है। जिसमें सबसे बड़ी समस्या उनकी किडनी है। ऐसा माना जा रहा है कि वो किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकते हैं। पिछले एक साल से वो सिंगापुर के किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Yadav Kidney Transplant) से जुड़े डॉक्टरों के संपर्क में हैं। उनसे वो लगातार सलाह लेते रहते हैं। उन्होंने वैसे लोगों से मुलाकात की, जिन्होंने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराया है। आरजेडी सुप्रीमो ने पासपोर्ट जारी करने के लिए रांची सीबीआई कोर्ट (Ranchi CBI Court) में अर्जी भी दी है। उनकी याचिका पर 10 जून को सुनवाई होनी है।

लालू यादव को चाहिए अपना पासपोर्ट
लालू प्रसाद ने सीबीआई की विशेष अदालत में दायर याचिका में कहा है कि ‘उनका पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए जारी किया जाए क्योंकि संभावित किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें विदेश यात्रा करने की आवश्यकता हो सकती है। अगर डॉक्टर से ट्रीटमेंट के लिए समय मिलता है तो पासपोर्ट जारी करने और इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति का अनुरोध करेंगे। वो स्टेज-4 किडनी की बीमारी के मरीज हैं।’ विशेषज्ञों के मुताबिक लालू प्रसाद की किडनी 20 प्रतिशत क्षमता से काम कर रही है। आरजेडी सुप्रीमो किडनी समेत कई तरह की बीमारियों से पीड़ि‍त हैं। किडनी के ठीक तरह से काम नहीं करने को लेकर सिंगापुर में ट्रांसप्‍लांट की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *