9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजे गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन मामले में 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले कोर्ट से 14 जून तक हिरासत की मांग की थी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कल यानि सोमवार को ही प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। अब जैन से कस्टडी में इस मामले में और पूछताछ की जाएगी। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए जैन से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता को देखते हुए उन्हें ईडी की हिरासत में भेजा है।
ईडी ने कोर्ट को क्या बताया
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अदालत से सत्येंद्र जैन के लिए 14 जून तक ईडी हिरासत की मांग की थी लेकिन अदालत ने उन्हें 9 जून तक का ही आदेश दिया है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि उसने सीधे सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार नहीं किया था। इससे पहले उन्होंने जैन को कई बार मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया था। ईडी ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान जैन ने कई सवालों के खुलकर जवाब नहीं दिए जिस वजह से अंतिम में उन्हें सोमवार को गिरफ्तार करना पड़ा।
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सियासत तेज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सियासात गर्म है। आम आदमी पार्टी खुलकर मैदान में इस कदम का विरोध करते हुए तो नहीं दिखती लेकिन कई बयानों से पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है। हम 1 पैसे का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते। पंजाब में हमने अपने ही मंत्री को गिरफ़्तार कराया लेकिन सत्येंद्र जैन का केस बिल्कुल फ़र्ज़ी है।