मुख्यमंत्री ने किया झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में झीरम घाटी शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री ने झीरम घाटी हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही यहां पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी फहराया है। बताया जा रहा है कि तिरंगा यहां सालभर लहराता रहेगा। झीरम हमले में शहीद हुए नेताओं और जवानों के परिजनों से भी CM ने मुलाकात की। इस मौके पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बस्तर सांसद दीपक बैज समेत कांग्रेस के अन्य नेता भी उपस्थित थे।
सुकमा से जगदलपुर आ रहे नेताओं के काफिले पर हुए हमले में मारे गए सभी शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण CM ने किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम के शहीदों को नमन करते हुए मैं जगदलपुर में बनाए गए झीरम घाटी शहीद स्मारक को लोकार्पित कर रहा हूं। झीरम घाटी की हृदयविदारक घटना में शहीदों को नमन करता हूं। सरकार शहीद परिवारों के सुख-दुख में हमेशा सभी के साथ है। हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ परिवार की तरह जुड़े हुए हैं।