उत्तराखंड में मलबा गिरने से फंसे श्रद्धालु
उत्तराखंड के ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान भारी मात्रा में मलबा गिर गया, जिसके चलते पूरी सड़क ब्लॉक हो गई है। घटना पीपलकोटी से आगे मायापुर के पास हुई। सड़क ब्लॉक हो जाने की वजह से पिछले कई घंटों से 100 से ज्यादा लोग फंसे हैं।
घटना 2 मई की सुबह की है। 3 मई यानी अक्षय तृतीया के दिन चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। उत्तरकाशी में पड़ने वाली यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अक्षय तृतीया के चलते ज्यादा संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए निकले हैं। लेकिन मलबा गिरने की वजह से वे रास्ते में फंस गए हैं।
कोरोना की वजह से दो साल से नहीं हुई यात्रा
चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी थी। दो साल से कोरोना के चलते चारधाम यात्रा पर रोक लगी, थी लेकिन इस बार चारधाम की यात्रा के लिए पहले ही सभी तैयारियां कर ली गई थीं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सबसे ज्यादा फोकस सड़क मार्गों पर ही था, लेकिन इस घटना ने प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।