चल गया नए जिले का दांव, खैरागढ़ में बीजेपी चारों खाने चित
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा चुनाव जीत गईं हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल को 20 हजार से अधिक मतों से हराया है। चुनाव जीतते ही कांग्रेस सरकार अपने वादे पर काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों को काम पर बुलाया है।
बता दें कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांगेस ने घोषणापत्र जारी कर खैरागढ़ को नया जिला बनाने का वादा किया था। इस जिले का नाम ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’होने वाला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनावी सभाओं में बार-बार दोहराते रहे। इस दौरान वे कहते थे कि 16 अप्रैल को कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को नया जिला। यानी कि सीएम बघेल ने 24 घंटे के अंदर जिला बनाने का वादा किया था और 24 घंटे के अंदर यह वादा पूरा कर दिया जाएगा।
कैसे बनता है कोई नया जिला
बता दें कि नया जिले का गठन का पूरा अधिकार राज्य सरकार के पास होता है। सरकार चाहे तो वह किसी भी क्षेत्र को नया जिला घोषित कर सकती है। शुरुआत में प्रस्तावित जिले की सीमाओं से संबंधित का अधिसूचना जारी की जाती है। इसके बाद इस पर दावा-आपत्ति मांगा जाता है। सुनवाई के बाद जिला गठन की नोटिफिकेशन जारी की जाती है।