चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, शंघाई का हाल सबसे खराब

चीन में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं। शनिवार को शंघाई में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली, जिसके बाद चीन के कई इलाकों में प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट चीन में तबाही मचा रहा है। वहीं प्रतिबंधों के कारण दुनिया भर की सप्लाई चेन पर असर पड़ा है।

झेंग्झौ हवाई अड्डा आर्थिक क्षेत्र (Zhengzhou Airport Economic Zone) ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। यह आर्थिक क्षेत्र चीन का महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब है। यहीं पर एप्पल मोबाइल की सप्लायर फॉक्सकॉन की फैक्ट्री भी है। कई शहरों ने अपने नागरिकों को निर्देश दिया है कि बिना जरूरत के वे घरों से बाहर न जाएं।

कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश
चीन के उत्तरी पश्चिमी शहर जियान (Xian) में इस महीने से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि लोग बेवजह अपने घरों से निकलने से बचें। हालांकि जियान के लोगों ने जब अधिकारियों से भोजन की कमी को लेकर पूछा तो उनकी ओर से कहा कि यह कोई लॉकडाउन नहीं है न ही लॉकडाउन लगाने की कोई मंशा है। इसके अलावा कंपनियों को कहा गया है या तो वे अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था दें या फिर वह कार्यस्थल पर ही उनके रहने की व्यवस्था करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *