लखीमपुर खीरी के गवाह पर हमले का मामला उलझा:पुलिस बता रही सड़क हादसा
रामपुर में लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य गवाह हरदीप सिंह पर जानलेवा हमले का मामला उलझ गया है। इस घटना को एक तरफ पुलिस सड़क हादसा बता रही है, वहीं रालोद नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट करके कहा- इसीलिए योगी जी टेनी के बेटे की बेल चाहते थे। आरोपी BJP नेता मेहर सिंह इसे झूठा आरोप बता रहे हैं। इस मामले में भाजपा नेता समेत 2 नामजद और तीन अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है।
जान से मारने की धमकी और गालीगलौज का आरोप
भुकसौरा गांव के रहने वाले हरदीप सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम वह गुरुद्वारे में मत्था टेककर वापस घर की तरफ जा रहे थे। नवाबगंज रोड पर किंग विला होटल के पास अहरौला गांव निवासी भाजपा नेता मेहर सिंह देयोल, महेश गार्डन निवासी सर्वजीत सिंह घुम्मन और तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की गई। हरदीप सिंह का आरोप है कि भाजपा नेता मेहर सिंह देयोल ने उनके मुंह पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल मारी, जिससे वह घायल हो गया। उन्हें लखीमपुर खीरी कांड में गवाही देने पर सीधे सिर में गोली मार देने की धमकी दी।
भाजपा नेता बोले, झूठी घटना, सारे आरोप गलत
भाजपा नेता मेहर सिंह देओल का कहना है कि उनकी बदकिस्मती रही की, वह गुरुद्वारे से लौटते वक्त झगड़ा होते हुए देखा, तो लड़कों का झगड़ा बचाने बीच में चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि झगड़े में टीआरपी बढ़ाने के लिए उनका नाम लिया जा रहा है। मेहर सिंह का कहना है कि भाजपा के वो कार्यकर्ता हैं। उनके पास कोई पद नहीं है।