देशफीचर्ड

अयोध्या में रामनवमी की धूम, पीले वस्त्रों में सजे रामलला, 30 लाख रामभक्तों की भीड़

रामलला का जन्मोत्सव रविवार को अयोध्या में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। प्रभु श्रीराम की नगरी 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं से पटी हुई है। सुबह से ही मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी लाइन लग गई। रविवार को ठीक दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि, कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला और दशरथ महल सहित अयोध्या के दस हजार मंदिरों में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

राम जन्मोत्सव से पूर्व अयोध्या में शीतल, मंद और सुगंधित हवाएं बहने लगी है। देवताओं में हर्ष है और अयोध्या का कण कण उल्लास से भर उठा है। सरयू की धारा क्या प्रवाह तेज हो उठा है। मंदिरों में प्रभु के गुणगान होने लगे हैं । और जगह-जगह दुंदुभी सहित वाद्य यंत्र बज रहे हैं। नगाड़ो की ध्वनि से समूची अयोध्या गूंज रही है।

संतों सहित अयोध्या में मौजूद 30 लाख से ज्यादा भक्त उतावले हो कर श्री राम जन्मभूमि, कनक भवन, श्री राम वल्लभा कुंज, लक्ष्मण किला, दशरथ महल आदि मंदिरों की ओर तेजी से जा रहे हैं। ठीक 12:00 बजे दीनों पर दया करने वाले, संतों के मन को हरने वाले भगवान श्रीराम का जन्म जो होने वाला है। भगवान श्री राम जन्म की पावन बेला करीब आने के साथ साथ समूची अयोध्या में श्री राम की स्तुति घनीभूत होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *