22 दिनों में मैकेनिक से विधायक बन गए राकेश राठौर
राकेश राठौर उर्फ गुरु, योगी 2.0 का वो चेहरा जो साधारण मिस्त्री से पहले विधायक बना, फिर कैबिनेट में राज्यमंत्री बन गया। योगी के मंत्रियों की सीरीज में आज कहानी उस नेता की जिसने सिर्फ 53 दिनों में मिस्त्री से मंत्री तक का सफर तय कर लिया।
चलिए राकेश के स्कूल के दिनों से आज की कहानी शुरू करते हैं…
सिर्फ आठवीं तक पढ़े हैं राकेश
साल: 1973 जगह: मिश्रिख, सीतापुर
13 साल के राकेश ने आठवीं कक्षा में एडमिशन लिया। पढ़ने में ठीक थे। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। तय हुआ कि राकेश को भी घर की जिम्मेदारियों में हाथ बटाना पड़ेगा। इसलिए उन्हें आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
साल: 1982 जगह: दुर्गापुरवा, सीतापुर आरएमपी मोड़ के पास एक लकड़ी की गुमटी थी। यहीं राकेश ने स्कूटर और साइकिल ठीक करने की दुकान खोली। अगले 10 साल उन्होंने यही काम किया। 1982 के बाद लोगों ने स्कूटर का इस्तेमाल कम कर दिया था। राकेश को धंधे में फायदा कम होने लगा। तब उन्होंने स्पेयर पार्ट्स का भी काम शुरू किया।