महेश बाबू के साथ डेब्यू कर रहीं बेटी सितारा
महेश बाबू की बेटी सितारा टॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय स्टार किड हैं। अपने पिता की आने वाली फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। सितारा ने फिल्म के गाने ‘पेनी’ में अपने पिता के साथ डांस किया है। स्टेप्स मैच किए और गाने को लिप-सिंक भी किया। सितारा ने डैड महेश बाबू के साथ अपने एक्सप्रेशन, डांस मूव्स से फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाबी हासिल की है। ‘पेनी’ गाने में सितारा बड़े पर्दे पर आश्चर्यजनक लग रही हैं। अभी गाने का प्रोमो आउट हुआ है। फुल सॉन्ग 20 मार्च को रिलीज होगा।
सितारा घट्टामनेनी ने शेयर का सॉन्ग
सितारा अपने ‘नन्ना’ महेश बाबू को गौरवान्वित करने की उम्मीद करती हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर सॉन्ग शेयर किया और लिखा “#Penny के लिए #SarkaruVaariPaata की अद्भुत टीम के साथ सहयोग करके बहुत खुश हूं! नन्ना, मुझे आशा है कि मैं आपको गौरवान्वित कर रही हूं! सरकारु वारी पाटा की पूरी टीम ने ‘राजकुमारी’ सितारा का स्वागत किया।
ऐनी मास्टर से डांस क्लास लेती हैं सितारा
सितारा घट्टामनेनी ऐनी मास्टर से रोज डांस क्लास भी लेती हैं, जिन्होंने उसे पेनी गीत के लिए ट्रेनिंग दी है। सितारा ने ऐनी मास्टर के मार्गदर्शन में गाने की शूटिंग की और सेट पर मौजूद रहने के लिए धन्यवाद भी दिया। उनके डेब्यू के लिए उनके चाहने वालों ने शुभकामनाएं दी हैं।