भारत से छीनी जीत, शान से सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। उसने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 277 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लैनिंग के 97 और एलिसा हीली के 72 की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीन गेंद बाकी रहते मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा दहाई का अंक पार करते ही पविलियन लौट गईं। दोनों को डार्सी ब्राउन ने आउट किया। मंधाना ने 10 और वर्मा ने 12 रन बनाए। 10 ओवर बाद भारत का स्कोर 39 रन था।
टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकालने का काम कप्तान मिताली राज और यस्तिका भाटिया ने किया। दोनों ने शुरुआत में संभलकर रन बनाए। इसका प्रयास था कि और विकेट न गिरें।
मिताली राज ने 96 गेंद पर एक छक्के और चार चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली। उन्होंने यस्तिका के साथ मिलकर 130 रन की साझेदारी की। भारत का दूसरा विकेट छठे ओवर में गिरा था। इस साझेदारी का अंत 32वें ओवर में हुआ जब भाटिया 59 रन बनाकर ब्राउन का शिकार बनीं।