PM मोदी अहमदाबाद पहुंचे, एयरपोर्ट से कमलम तक 9 किमी लंबा रोड शो शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 और 12 मार्च को गुजरात का दो दिवसीय दौरा शुरू हो चुका है। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। एयरपोर्ट से BJP ऑफिस ‘कमलम’ तक 9 किमी लंबा रोड शो शुरू हो चुका है। मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 मंच बनाए गए है। जिसमें 4 लाख लोग जुटे हैं। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।

‘कमलम’ में प्रधानमंत्री गुजरात के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे। 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोआ की जीत के बाद गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *