CG पुलिस की स्पेशल टीम होगी तैनात:रायपुर,बिलासपुर और दुर्ग में बनेगी एंटी क्राइम साइबर यूनिट
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने नए आदेश में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट शुरू करने का आदेश जारी किया है। यह जिले में मौजूद पुलिस टीम में से ही चुनिंदा अफसरों को लेकर तैयार की जाने वाली टीम होगी। जिसका काम क्राइम और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की तहकीकात करना होगा।
इस वक्त छत्तीसगढ़ में साइबर सेल पहले से मौजूद है, जो पुलिस की सामान्य अपराधों में भी टेक्निकल सहयोग करती है। अब एंटी क्राइम साइबर टीम बन जाने से इस यूनिट का काम और भी व्यापक तरीके से हो सकेंगे। गृह विभाग के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। हाल ही में नशे के धंधे पर नकेल कसने के लिए रायपुर, दुर्ग जिलों में नारकोटिक्स सेल भी शुरू की गई है, जिसने बड़ी तादाद में गांजे और ब्राउन शुगर बरामद किए हैं।
तीन साल पहले स्पेशल सेल्स को भंग किया गया था
तीन साल पहले कांग्रेस शासन के शुरुआती दिनों में प्रदेश के 24 जिलों में क्राइम ब्रांच और स्पेशल इंटेलिजेंस सेल (एसआईयू) को भंग कर दिया गया था। स्वतंत्र ईकाई रूप में काम करने वाली इन दोनों शाखाओं को भंग करने का आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया था। तब चर्चा रही थी कि कि क्राइम ब्रांच के अधिकांश अफसर वसूली, रंगदारी का काम करने में लगे थे। इससे पुलिस की साख लगातार गिर रही थी, जिसे बचने के लिए यह कार्रवाई की गई है।