EVM में कैद 1304 उम्मीदवारों की किस्मत; लोगों ने बड़े उत्साह से डाला वोट
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान हुआ। वोटिंग शाम 6 बजे तक चली और अब 1304 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। 2.14 करोड़ वोटरों ने 117 नए विधायक चुनने के लिए वोट डाला। मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 14,751 जगहों पर 24,740 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। पुलिस का कड़ा पहरा रहा। वोटिंग के दौरान राज्य में सभी दुकानें और व्यवसायिक संस्थान बंद रहीं। कर्मचारी भी वोटिंग कर सकें, इसलिए चीफ सेक्रेटरी की तरफ से उन्हें पेड छुट्टी दी गई और श्रम विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी ने सभी व्यवसायिक संस्थान बंद रखने को कहा था।
कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली, पंजाब लोक कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। कांग्रेस को अपनी सत्ता बचानी है तो पिछले चुनाव में उभरी आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के बाद इस सूबे में अपने पैर जमाना चाहती है। भाजपा अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मैदान में है। वहीं, बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहा अकाली दल बड़े उलटफेर की कोशिश में है। इस वजह से राज्य की कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय तो कहीं 4 पार्टियों के बीच सीधी फाइट है।