फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर मॉरीशस में करेंगे शादी
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर आखिरकार शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। फरहान के पिता जावेद अख्तर ने भी हाल ही ईटाइम्स के साथ बातचीत में शादी की बात कन्फर्म की थी। 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को होगी।
फरहान और शिबानी की शादी की तैयारियां कैसी चल रही हैं। कहां शादी होगी? यह आपको बता रहे हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने ‘बॉलिवुड लाइफ’ के हवाले से बताया है कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी जावेद अख्तर के खंडाला फार्महाउस ‘सुकून’ पर होगी। पर फरहान और शिबानी की कुछ और ही प्लानिंग है। यह कपल अपनी शादी को ग्रैंड तरीके से ऑर्गनाइज करना चाहता है। बताया जा रहा है कि फरहान और शिबानी की शादी इन 3 डेस्टिनेशंस में से एक में होगी, जिनमें मुंबई, लोनावला और मॉरीशस शामिल है। हालांकि अभी तक डेस्टिनेशन फाइनल नहीं किया गया है।