फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में दर्शकों की पसंदीदा फिल्म चुना गया
फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में दर्शकों की पसंदीदा फिल्म चुना गया है। इसे जर्मन स्टार ऑफ इंडिया 2025 (ऑडियंस अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया है।
यह अवॉर्ड उन फिल्मों को दिया जाता है जो मनोरंजन के साथ दर्शकों से भावनात्मक रूप से जुड़ पाती हैं। इस बार अवॉर्ड को दर्शकों के वोट के आधार पर चुना गया, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ जाती है।
फिल्म के डायरेक्टर जस्कुनवर कोहली ने इस डॉक्यूमेंट्री में फिल्म ’12th फेल’ को बनाने की यात्रा को दिखाया है। ’12th फेल’ हाल के सालों में भारत की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है।