महिला एकदिवसीय रैंकिंग में मंधाना पांचवें स्थान पर पहुंची
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) दो स्थान के सुधार के साथ आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि कप्तान मिताली राज ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। इस नवीनतम रैंकिंग सूची में मंधाना के नाम 710 रेटिंग अंक हैं जबकि मिताली के 738 रेटिंग अंक हैं।
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली 742 अंकों के साथ सूची में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया के दो अन्य खिलाड़ी बेथ मूनी (719) और एमी सैटरथवेट (717) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 727 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन (773) ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।