कोरोना के सभी वेरिएंट्स से 83% सुरक्षा देगा ये खास मास्क
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। सबसे ज्यादा तबाही ओमीक्रोन (Omicron) वेरिएंट ने मचा रखी है। बेशक ओमीक्रोन के लक्षण हल्के हैं लेकिन इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है और यही वजह है कि यह बहुत जल्दी कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन गया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) सहित दुनियाभर की बड़ी स्वास्थ्य संस्थाओं ने इसे हल्के में न लेने की सलाह दी है और साथ हो लोगों से कोरोना से जुड़े जुड़े नियमों का पालन करने की अपील की है।
कोरोना वायरस का कोई स्थायी इलाज नहीं है इसलिए जरा सी लापरवाही आपको कोरोना का मरीज बना सकती है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना, टीकाकरण और अन्य सभी नियमों का पालन करते रहना जरूरी है। मास्क को कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। लेकिन सवाल यह है कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे प्रभावशाली मास्क कौन सा है? इसका उत्तर एपिडेमियोलॉजिस्ट फहीम यूनुस ने दिया है।
डॉक्टर फहीम यूनुस ने सुझाव दिया है कि कोरोना से बचाव के लिए केएन95 (KN95) मास्क 83% तक सुरक्षा कर सकता है। नए अध्ययनों से पता चला है कि घर के अंदर या सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या रेस्पिरेटर का उपयोग करने से SARS-CoV-2 संक्रमण होने की संभावना कम होती है। इससे उन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षा मिलती है, जो हर समय फेस मास्क या रेस्पिरेटर पहनते हैं।