इंडियन ऑयल को मिली पहली महिला फंक्शनल डाइरेक्टर

नई दिल्ली: ऑयल एंड गैस (Oil & Gas) क्षेत्र की महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल  को तो जानते ही होंगे। फॉर्च्यून 500 ग्लोबल लिस्ट में शामिल इस कंपनी में पहली बार किसी महिला डाइरेक्टर ने ज्वाइन किया है। यह सम्मान शुक्ला मिस्त्री को मिला है। उन्होंने आईओसी के डाइरेक्टर फिाइनरी (Director Refinery) का पदभार संभाल लिया है।

कई अन्य कंपनियों के बोर्ड में भी
वह चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPPL) और 60 एमएमटीपीए की रत्नागिरी रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक का पद भी संभालेंगी। महाराष्ट्र में स्थापित होने वाली रत्नागिरी रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी ग्रास रूट रिफ़ाइनरी परियोजना है। मिस्त्री तीन सीपीएसयू की एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी, आईएचबीएल के बोर्ड में भी नॉन एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर के पद पर बनी रहेंगी।

नौ रिफाइनरियों का नेतृत्व
इंडियन ऑयल की निदेशक (रिफ़ाइनरीज़) के रूप में मिस्त्री इंडियनऑयल की नौ रिफ़ाइनरियों और पेट्रोकेमिकल संयंत्रों के व्यवसाय और संचालन का नेतृत्व करेंगी। एक मजबूत रिफ़ाइनरीज़ डिवीजन के साथ, इंडियन ऑयल (समूह कंपनियों सहित) 80.55 मिलियन टन प्रति वर्ष (1.64 मिलियन बैरल प्रति दिन) की समूह शोधन क्षमता के साथ राष्ट्र का शीर्ष रिफ़ाइनर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *