विक्की-सारा ने शेयर की MP में नर्मदा नदी विजिट की फोटोज

एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपनी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म के इंदौर शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। अब हाल ही में विक्की-सारा दोनों ने MP में नर्मदा नदी विजिट की अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इन फोटोज में सारा बोट में बैठे और विक्की नदी किनारे बैठे नजर आ रहे हैं।

फोटोज शेयर कर विक्की ने लिखा, “हर हर नर्मदे।” रविवार को एक्टर शारिब हाशमी ने फिल्म के सेट से सारा-विक्की और टीम की कुछ फोटोज शेयर कर MP के इंदौर शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी। इस फिल्म में विक्की-सारा की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विक्की-सारा के अलावा शारिब हाशमी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन ने लाइफ के लो प्वॉइंट पर शेयर किया पोस्ट
मॉडल और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर की है। रोहमन ने यह पोस्ट अपने लो प्वॉइंट को लेकर शेयर किया है। इसमें वह सनसेट को भी इंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, डूबते हुए सूरज ने मुझे एहसास कराया, अगर आप अपनी लाइफ के लो प्वाइंट में हैं तो तो सुनिश्चित करें कि उतार इतना सुंदर हो कि लोगों देख कर एक बार फिर उठने की कोशिश करें। पिछले साल दिसंबर में सुष्मिता और रोहमन ने अपनी तीन साल की रिलेशनशिप को खत्म कर अलग हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *