छत्तीसगढ़फीचर्ड

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को लपेटा

रायपुर
पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh Bhupesh Baghel CM Interview) के कंधों पर यूपी चुनाव की अहम जिम्मेदारी है।

सवाल : कोविड महामारी के दौर में कांग्रेस सिर्फ सरकार की खामियां निकाल रही है। आप लोगों पर नकारात्मक राजनीति का आरोप है।

जवाब : भूपेश बघेल ने कहा कि महामारी की शुरुआत में ही हमने कहा था कि वायरस विदेश से आ रहे यात्रियों के साथ देश में प्रवेश कर रहा है। हमने विदेशी उड़ानों की जांच और आ रहे यात्रियों के लिए सख्त क्वारंटीन की मांग की थी। दोनों में से कुछ भी नहीं हुआ है। राहुल गांधी ने सरकार को महामारी के बारे में चेतावनी दी लेकिन कुछ नहीं किया गया। सरकार ने बिना प्लानिंग लॉकडाउन लगाया। ताली और थाली से उपाए किए जाते हैं। पीएम ऑनएयर कहते हैं कि महाभारत 21 दिनों में जीता जाएगा। फिर भी, कोविड तेजी से फैल गया।

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान राहुल गांधी ने फिर से प्रत्येक भारतीय नागरिक को जल्द-जल्द टीका लगाने की आवश्यकता पर बल दिया था, जबकि सरकार टीकों के निर्यात में व्यस्त थी। समय पर सही पर फैसले नहीं लिए गए। शुरुआत में राज्यों को कार्रवाई करने की अनुमति नहीं थी और बाद में सब कुछ बिना किसी समर्थन के राज्यों पर छोड़ दिया गया था। अगर हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी थी तो पीएम को केवल मार्गदर्शी होना चाहिए था, न कि इस लड़ाई का नेतृत्व करने वाले। भूपेश बघेल ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान सारी चीजें जब हाथ से निकल गई तो उन्होंने आसानी से सभी जिम्मेदारियों से हाथ धो लिया। अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हुई और जानमाल का नुकसान हुआ। हम उनके कार्यों की आलोचना नहीं कर रहे हैं। हमारी सलाह को गंभीरता से लिए नहीं लेने और समय पर कार्रवाई नहीं करने के लिए हम उनसे सवाल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *