पैसे लेकर नौकरियों वाली परीक्षाएं पास करवाता था हैकर गैंग

नई दिल्ली
तकनीक ने बहुत से काम आसान कर बना दिए तो नई तरह की चुनौतियां भी पेश कर दीं। टेक्नॉलजी के विकास के साथ हैकिंग की एक नई दुनिया ऊभरी जो बड़े से बड़ा उलटफेर करने में सक्षम है। कोरोना पीरियड में ऑनलाइन परीक्षाओं की ही बात ले लें- हैकरों की एक टीम दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी है जो कैंडिडेट्स से मोटी रकम लेकर मनमाने नंबर दिलवा देती थी।

गैंग का छह सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटिजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने टीम के छह सदस्यों को स्नातक प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (GMAT) की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके लिए 10 दिनों तक दिल्ली, मुंबई, जयपुर और गुरुग्राम में छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों में राज तेवतिया (33) हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। वहीं, हरियाणा के ही करनाल का मोहित शर्मा (35), मुंबई निवासी हेमल शाह (42), अरशद धुना (39), सलमान धुना (28) और दिल्ली के पीतमपुरा निवासी कुणाल गोयल (39) को भी गिरफ्तार किया गया है।

ईनामी हैकर है मास्टरमाइंट राज तेवतिया

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 15 लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। टीम के मास्टर माइंड राज तेवतिया पर हरियाणा में एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। वह पिछले साल सितंबर में हुए जेईई मेन पेपर की हैकिंग के संबंध में सीबीआई का भी वांटेड है। माना जा रहा है कि इस ग्रुप ने 18 कैंडिडेट्स को जीमैट की परीक्षा पास करवा दी जबकि अन्य परीक्षाओं में भी करीब 500 परीक्षार्थियों को मदद कर रहा था। यह गैंग परीक्षार्थियों से लाखोंं रुपये वसूलता था और रिमोट एक्सेस के जरिए परीक्षा दिलवाता था। इसके लिए बकायदा एक रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाता था जिसे ट्रैक भी नहीं किया जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *