कोहली ने किया चोटिल बुमराह का अनोखे अंदाज में स्वागत
जब विराट कोहली मैदान पर होतो मनोरंजन तय है। वह कभी बल्लेबाजी तो कभी फिल्डिंग के दौरान फैंस का दिल लगाए रखते हैं। कभी गुस्साते हैं तो कभी स्लेज करते हैं। खुशी से हवा में हाथ-पैर मारते दृश्य भी आम हैं। कुल मिलाकर आप उन्हें एक्शन से बाहर नहीं रख सकते। ऐसा ही एक नजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन देखने को मिला, जब चोटिल जसप्रीत बुमराह की मैदान पर वापसी हुई।
दरअसल, मंगलवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में बुमराह गेंदबाजी के दौरान घायल हो गए। पहली पारी के 11वें ओवर में उनके दाहिने टखने में चोट लग गई, जिसके बाद भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल मैदान पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए मैदान से बाहर ले गए। श्रेयस अय्यर उनकी जगह फिल्डिंग करने के लिए बुलाए गए। डर था कि अगर बुमराह की चोट गंभीर होतो फिर क्या होगा, लेकिन कुछ ही देर बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया।
ड्रेसिंग रूम में ट्रिटमेंट के बाद जब बुमराह दोबारा मैदान पर एंट्री करते हैं तो कोहली काफी उत्साहित दिखते हैं। विराट कहते हैं, ‘आखिरकार रॉक आ गया