इंग्लैंड खेमे के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का रोमांच जारी है। मगर मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन उस वक्त खलबली मच गई जब खेल आधे घंटे देरी से शुरू हुआ। पता लगा कि इंग्लैंड खेमे में चार लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बावजूद इसके खेल बदस्तूर जारी है।

कौन हुआ कोरोना पॉजिटिव
मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मामले की जानकारी दी है। बयान में बताया गया है कि इंग्लैंड टीम के सपोर्ट स्टाफ के दो सदस्य और उनके दो फैमिली मेंबर की रैपिड एंटिजेन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आनन-फानन में पूरी टीम की कोरोना जांच की गई। राहत की बात है कि कोई भी खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं आया, इसी टेस्टिंग प्रकिया के चलते मैदान तक पहुंचने में आधे घंटे की देरी भी हो गई। अब एहतियातन खेल के दौरान ही पूरे स्क्वॉड को पीसीआर टेस्ट से भी गुजरना होगा।

आइसोलेशन में सारे कोरोना पॉजिटिव
अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इन पॉजिटिव मामलों से मैच और सीरीज में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रांत विक्टोरिया में बॉक्सिंग-डे के दिन 1999 नए केस रजिस्टर्ड किए गए। न्यू साउथ वेल्स में कोरोना के रेकॉर्ड 6324 नए मामले आए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आकर एडिलेट टेस्ट से होकर बाहर हो चुके हैं। रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद उन्हें सात दिन के लिए मजबूरन आइसोलेशन में रहना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *