कोरोना के केस बढ़े तो जानें दिल्ली में पाबंदियों के कैसे होंगे रंग
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन कोरोना के 200 से अधिक मामले सामने आए हैं। रविवार को 290 नए मरीज और संक्रमण दर 0.55 पर्सेंट दर्ज हुआ है। अब अगर सोमवार को भी 0.50 पर्सेंट संक्रमण दर दर्ज होता है तो दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के नियम लागू हो जाएंगे। प्राइवेट सेक्टर में 50 पर्सेंट स्टाफ के ही आने की अनुमति होगी और दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल पाएगी। वीकली मार्केट और रेस्टोरेंट केवल 50 पर्सेंट क्षमता के साथ ही चलेगी।