छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारी
रायपुरः छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है। इसके लिए बैठकें चलने लगी हैं। नेताओं से चर्चा की जा रही है। आज राजधानी रायपुर में बीजेपी ने गोपनीय अंदाज में बैठक की है। जिसमें लोकसभा की इन चार सीटों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें बीजेपी का पलड़ा कमजोर रहा है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में अगले कुछ महीनो में लोकसभा चुनाव होने हैं। पार्टियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के जैनम भवन में एक गोपनीय बैठक की। गोपनीय इसलिए की बैठक की जानकारी तो सबको थी। लेकिन बैठक के अंदर क्या बातें चल रही हैं और किन-किन बातों पर फैसला लिया गया है। इसकी खबर किसी को नहीं है।