गौतम गंभीर की IPL में वापसी, लखनऊ टीम को करेंगे मेंटॉर
नई दिल्ली
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को शनिवार को नई लखनऊ फ्रेंचाइजी का मेंटर नियुक्त किया गया। आईपीएल 2022 में वह टीम को मेंटॉर करते दिखेंगे। कोलकाता को 2 बार खिताब जितवाने वाले कप्तान के टीम से जुड़ने से फायदा होगा। बता दें कि लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी IPL 2022 से पहले शामिल हुई हैं, जिससे टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। हालांकि, इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है।
टीम से जुड़ने के बाद गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा- डॉ गोयनका और आरपीएसजी ग्रुप को यह शानदार अवसर देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। टूर्नामेंट जीतने की आग अभी भी मेरे अंदर जलती है। एक विजेता के रूप में विरासत छोड़ने की इच्छा अभी भी चौबीसों घंटे प्रोत्साहित करती है। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिए लड़ूंगा।’
दूसरी ओर, फ्रेचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया। उन्होंने कहा- गौतम का एक शानदार रिकॉर्ड है। मैं उनके क्रिकेट अनुभवों का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। बता दें कि 2018 से नहीं खेलने के बावजूद गंभीर अभी भी टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल हैं। उन्होंने IPL करियर में 154 मैचों में 31.01 के शानदार औसत से 4218 रन बनाए हैं। इसमें 36 अर्धशतक शामिल हैं।