स्पेनिश सेना के 200 जवान हटा रहे ज्वालामुखी की राख
स्पेन स्थित ला पाल्मा के कुंब्रे वीजा ज्वालामुखी की राख में कैनरी आइलैंड का बड़ा हिस्सा दबा हुआ है। करीब तीन महीने बाद अब जब ज्वालामुखी का कहर कम हुआ है, तो स्पेनिश सेना के 200 जवान राख में दबे इस द्वीप की इमारतों और मकानों का मलबा हटाने में जुट गए हैं। द्वीप पर रहने वाले 80 हजार में से एक तिहाई लोगों से कहा गया है कि वह घरों में ही रहें, क्योंकि साफ-सफाई के चलते बड़े पैमाने पर राख के कण पर्यावरण में घुल रहे हैं।
ऐसे में सांस लेने में परेशानी हो सकती है। 86 दिन पहले ज्वालामुखी से निकली लावे की नदी से बचने के लिए इस द्वीप के 6000 लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। तब लावे की जद में आकर 3000 मकान जलकर राख हो गए थे। ज्वालामुखी से निकली राख ने द्वीप के पश्चिमी इलाके के लगभग सभी घरों को अपने अंदर समा लिया था।