PM मोदी की अध्यक्षता में मिलेंगे सभी पार्टियों के नेता
संसद के शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग से अलग BJP और NDA की भी दो अलग-अलग बैठकें बुलाई गई हैं।
सर्वदलीय बैठक के बाद दोपहर तीन बजे बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसके बाद शाम 4 बजे NDA की भी अहम बैठक होने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में NDA सत्र के लिए रणनीति बनाएगी। वहीं, सरकार की तैयारियों के बीच विपक्षी दलों ने भी अपनी तैयारी के लिए सुबह 10 बजे एक मीटिंग बुलाई है। यह बैठक राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है। इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे।
तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का बिल
केंद्र सरकार की ओर से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का बिल सदन में पेश हो सकता है। केंद्रीय कैबिनेट ने इन्हें वापस लेने की मंजूरी दे दी है। इन कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर बीते एक साल से किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। MSP की गारंटी देने को लेकर किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है।
सदन में पेगासस जासूसी का मुद्दा भी उठेगा
लोकसभा के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। सत्र के दौरान विपक्ष कृषि कानूनों के साथ ही पेगासस स्पाईवेयर से फोन टैपिंग के मुद्दे को भी उठा सकता है। विपक्ष की कोशिश है कि सरकार को बैकफुट पर रखा जाए। वहीं, सरकार की ओर से विपक्षी चक्रव्यूह को तोड़ने की रणनीति बनाई जा रही है।