51 पर भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने तीसरे दिन के स्कोर 14/1 से की और अब तक IND का स्कोर 25 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 73 रन है। अश्विन 12 और श्रेयस अय्यर 16 के स्कोर पर नाबाद हैं। टीम इंडिया के पास फिलहाल 122 रनों की बढ़त है।

साउदी का डबल धमाल
पारी के 20 ओवर में टिम साउदी ने शानदार बॉलिंग करते हुए दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल (17) और चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा (0) को LBW आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी।हालांकि जडेजा ने LBW के खिलाफ रिव्यू लिया था, लेकिन रीप्ले में नजर आया कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी। मयंक के विकेट के साथ ही साउदी ने भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए।

  • रवींद्र जडेजा 5वीं बार टेस्ट क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए।
  • साउदी भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने।
  • 296 पर ढेर हो गई थी NZ
  • टीम इंडिया ने तीसरे दिन शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ढेर कर दिया था। टॉम लाथम (95) और विल यंग (89) टॉप स्कोरर रहे। अक्षर पटेल ने खतरनाक गेंदबाजी (62/5) करते हुए कीवी खिलाड़ियों की एक न चलने दी और समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही NZ 300 रन भी नहीं बना सकी। अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन के खाते में भी 3 विकेट आए। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *