छत्तीसगढ़फीचर्ड

निकाय चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की; दुर्ग के दिग्गजों से किनारा

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कमेटी ने निकायवार चुनाव प्रभारियों के नाम की सूची जारी कर दी है। दुर्ग जिले में तीन नगर निगम, एक नगर पालिका और एक पंचायत में चुनाव होना है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिले में पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता होने के बावजूद एक का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है। इतना ही नहीं दो दिन पहले जिले में हुई भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में यहां से एक भी बड़ा चेहरा शामिल नहीं हुआ और न ही किसी ने चुनाव को लेकर कोई शिरकत की है।

कहा जा रहा है कि जिले में भाजपा के जितने भी बड़े दिग्गज हैं वह अपने-अपने धड़े में बंटे हैं। ऐसे में टिकट बंटवारे से लेकर वर्चस्व की खींचतान कहीं भाजपा की उम्मीदों पर पानी न फेर दे। इसी डर के चलते दूसरे जिलों के दिग्गज नेताओं को चुनाव की कमान सौंपी गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने चुनाव प्रभारियों की जो सूची जारी की है, उसमें बृजमोहन अग्रवाल से लेकर संतोष पांडेय, धरमलाल कौशिक समेत कई दिग्गजों के नाम है। इन सभी को एक-एक निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है।

दुर्ग जिले में यहां के सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन जैसे कई बड़े नाम हैं, लेकिन इन्हें दुर्ग जिले के निकाय चुनाव तो दूर दूसरे जिलों के निकायों की कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

लिस्ट के मुताबिक अजय चंद्राकर को पंचायत प्रभारी, गौमती साय को पंचायत सह प्रभारी, अमर अग्रवाल को नगरीय निकाय प्रभारी और संतोष पांडेय को नगरीय निकाय सह प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *