जमीन पर गिरा खाना उठाकर खाने की न करें भूल
हम जब भी बाहर होते हैं या घर पर होते हैं तो अपनी मनपसंद चीज खाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आपकी मनपसंद चीज जैसे पिज्जा, बाइट लेने से पहले ही गिर जाए तो शायद इससे बुरा कुछ और नहीं हो सकता। लेकिन ऐसे में क्या आप जमीन पर पड़ा हुआ वह स्लाइस खाएंगे या फिर आप उसे जाने देंगे। आमतौर पर ऐसे में लोग पांच सेकेंड के नियम का चुनाव करते हैं। इसमें लोग पिज्जा की उस स्लाइस को उठाकर अच्छी तरह से जांचते हैं और फिर इसे खा लेते हैं।
कई मामलों में तो लोग बिना वक्त गवाएं बिना जांचे ही जमीन पर गिर चुकी चीज का सेवन कर लेते हैं। लेकिन क्या इस तरह जमीन पर गिर जाने के बाद खाना सही है। कहीं ऐसा तो नहीं के इसके कुछ नुकसान या दुष्परिणाम हों। आइए जानते हैं। क्या 5 सेकेंड के भीतर ही गिरी चीज उठा कर खानी चाहिए भी या नहीं।
अगर आपके हाथ से कोई चीज गिर जाती है, चाहे वह एक सेकेंड के लिए ही क्यों ना गिरी हो। वह दूषित हो जाती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि किसी भी सतह पर बहुत से कीटाणु और बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो भोजन को दूषित कर ही देते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इसकी वजह से आपको डायरिया या फूड पॉइजनिंग जैसी समस्या हो सकती है।