बढ़ गया है कोलेस्‍ट्रॉल, उनके पैरों में दिखते हैं ऐसे लक्षण

जीवनशैली की खराब आदतें कई स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को जन्म देती हैं। इनमें से एक है हाई कोलेस्ट्रॉल। वैसे कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाए, तो हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर जैसी बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है, लेकिन क्या आपको पता है कि बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल आपके पैरों की आर्टरीज में जमा हो जाता है, जो कई परेशानियों का कारण बनता है।

इसके लक्षण आपको बहुत जल्दी नजर नहीं आते, बल्कि इनका अहसास तब होता है, जब कोलेस्ट्रॉल लेवल जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि हाई कोलेस्ट्रॉल होने से आर्टरीज ब्लॉक हो जाती हैं।इससे व्यक्ति को दिल का दौरा तक पड़ सकता है। ऐसा तब होता है जब हार्ट सेल्स को जरूरी ऑक्सीजन से वंचित रखा जाए। तो आइए आज हम आपको पैरों में जमा होने वाले कोलेस्ट्रॉल और इसके लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, कोलेस्ट्रॉल एक लिपिड है, जिसकी हमारे शरीर को सही ढंग से काम करने के लिए जरूरत होती है। यह एक फैट जैसा पदार्थ है, जो ब्लड आर्टरीज के जरिए शरीर में घूमता रहता है। पानी में नहीं घुलने के कारण कोलेस्ट्रॉल को लिपोप्रोटीन नामक एक कण के माध्यम से शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचाया जाता है, जिसकी सतह पर एक प्रकार का प्रोटीन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *