विजय देवरकोंडा पर ED ने कसा शिकंजा
सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं। यह उनके फैन्स के लिए बेहद दुखभरी खबर है। एक्टर बुधवार 30 नवंबर के दिन ED के सामने पेश हुए थे। एक्टर हाल ही में रिलीज हुई पैन-इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ के सिलसिले में जांच एजेंसी के सामने पेश हुए। 33 साल के एक्टर से सुबह आठ बजे से पूछताछ की गई थी। हालांकि इनकी वहां क्या बात हुई, इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं लेकिन ये बात सच है कि उन पर अब ED का शिकंजा कस चुका है और वह कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं।
एजेंसी ने कुछ दिन पहले फिल्ममेकर पुरी जगन्नाध और प्रोड्यूसर चार्मी कौर को भी समन भेजा गया था। एजेंसी ने फिल्म में हवाला के पैसे सहित कथित विदेशी फंडिंग की शिकायत मिलने के बाद तीनों को तलब किया था। कथित तौर पर, तेलंगाना के एक बड़े राजनेता पर विदेशों से प्राप्त करोड़ों रुपये इस मूवी में इनवेस्ट करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।