समीर वानखेड़े पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले प्रभाकर से आज होगी पूछताछ
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की SIT आज क्रूज ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, उन्हें रविवार को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। सूत्रों के मुताबिक, तबियत खराब होने का हवाला देते हुए उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी। इसी से जुड़े एक अन्य मामले में 25 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले प्रभाकर सइल से भी NCB की विजलेंस टीम पूछताछ करेगी।
प्रभाकर क्रूज ड्रग्स केस के सबसे विवादित चेहरे किरण गोसावी का बॉडीगार्ड था। उसने एक एफिडेविट दायर कर आरोप लगाया था कि उसने आर्यन खान को छोड़ने के बदले में किरण गोसावी को शाहरुख खान के स्टाफ से 25 करोड़ की रिश्वत मांगते हुए सुना था। हालांकि, उनके बीच में डील 18 करोड़ में फाइनल हुई थी। प्रभाकर ने आरोप लगाया था कि किरण गोसावी इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने की बात भी कह रहा था। इन सनसनीखेज आरोप के बाद ही वानखेड़े के खिलाफ विजलेंस जांच बैठाई गई और अभी वे इस केस से भी हट चुके हैं।
काफी महत्वपूर्ण है प्रभाकर का बयान
NCB की सेंट्रल विजलेंस टीम ने दोपहर 12 बजे प्रभाकर को पूछताछ के लिए बुलाया है। NCB मानती है कि इस मामले में प्रभाकर के बयान काफी मायने रखते हैं। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और कई दूसरे लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू होगा।