नागा चैतन्य के अलग होने के बाद से सामंथा ने मनाई पहली दिवाली
सामंथा रुथ प्रभु की नागा चैतन्य से अलग होने के बाद यह पहली दिवाली है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी दिवाली की ड्रेस पहन कर कुछ फोटोज शेयर की हैं। उनकी इन फोटोज में उन्होंने अपने डॉग्स हैश और साशा के साथ भी पोज दिए। फोटोज में सामंथा रूथ प्रभु एक लाल फूलों वाला क्रॉप टॉप पहने हुए हैं, जिसके साथ उन्होंने सिंपल लाल पैंट पहना है। उन्होंने रेड शीर फ्लोरल केप के साथ अपने इस दिवाली के आउटफिट को पूरा किया है। वहीं दूसरी फोटो में अपने डॉग्स को एक गर्मजोशी से गले लगाते हुए पोज दिया है।
अपने पोस्ट के कैप्शन में एक दीए की इमोजी के साथ, “हैप्पी दिवाली” लिखा और अपने लुक के लिए स्टाइलिस्ट को क्रेडिट भी दिया।
फैंस ने पोस्ट में किए कमेंट
एक्ट्रेस के दोस्तों और फैंस ने पोस्ट में कमेंट भी किए उनके एक फैन ने लिखा, “मैं तुमसे प्यार करता हूँ,” वहीं दूसरे ने हैप्पी दिवाली विश किया।
ट्रैवल कर रहीं हैं सामंथा
सामंथा चैतन्य से अलग होने के बाद से ट्रैवल कर रही हैं। उन्होंने पहली बार ऋषिकेश गईं जहां उन्होंने चार धाम यात्रा के में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन किए। वह अपनी टीम के साथ दुबई भी गईं। उसने अपनी ट्रैवल की फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट में भी पोस्ट की थीं, जिसमें वह खाने का लुफ्त उठा रही थीं।