केंद्र ने पेट्रोल पर 5, डीजल पर 10 रु. घटाए
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कई दिन की बढ़ोतरी से त्रस्त जनता को केंद्र सरकार ने बुधवार को अचानक दिवाली गिफ्ट दे दिया। दिवाली से एक दिन पहले सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया। केंद्र की ओर से कीमतों में कमी के बाद नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। हालांकि, राज्यों की वैट कटौती अभी नजर नहीं आ रही है। यह कब से लागू होगी स्पष्ट नहीं है।
केंद्र ने राज्यों से भी वैट कम करने की अपील की। इसके बाद असम ने सबसे पहले वैट में कटौती की। केंद्र की अपील का असर भाजपा की अगुआई वाले NDA शासित बाकी राज्यों पर दिखा और देर रात तक कुल 9 राज्यों ने वैट की दरों में कटौती की घोषणा कर दी। इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, गोवा कर्नाटक, असम, मणिपुर और त्रिपुरा शामिल हैं। हिमाचल ने भी वैट कम करने का आश्वासन दिया है, लेकिन कितना कम होगा यह स्पष्ट नहीं किया। इस कटौती के बाद केंद्र को बचे हुए वित्त वर्ष में करीब 43 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।
राजस्थान, महाराष्ट्र में बेस प्राइस इफेक्ट का सबसे ज्यादा असरबेस प्राइस इफेक्ट: मध्यप्रदेश में पेट्रोल 6.50 रु. और डीजल 12.50 रु. सस्ता होगा
मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात तक वैट दर में कटौती की घोषणा नहीं की, इसके बावजूद राज्य में पेट्रोल पर 6.50 रुपए और डीजल पर करीब 12.50 रुपए की कमी आई है। मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि बेस प्राइस कम होने से इसका असर पड़ता है। सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमतों में इतनी ही कमी आ गई है। उदाहरण के लिए भोपाल में कल तक पेट्रोल 118.83 रुपए था। आज यह 112.56 पैसे हो गया है। वहीं, डीजल की कीमत 107.90 रुपए थी। यह आज 95.40 रुपए हो गई है।