भूपेश बघेल विदेशी कलाकारों के साथ जमकर थिरके
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में एक से बढ़कर एक देशी-विदेशी प्रस्तुतियों ने शनिवार की रात यादगार बना दी। समारोह की अंतिम प्रस्तुति के तौर पर छत्तीसगढ़ी गीत पर विदेशी कलाकारों ने अपनी शैली का फ्यूजन डांस पेश किया। महुआ झरे रे…महुआ झरे…गीत पर विदेशी कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री, सभी मंत्री, संसदीय सचिव, सांसद और विधायक भी नाचते रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद अफ्रीकन हैंड ड्रम पर हाथ आजमाए। वे इसको बजाकर देर तक थिरकते रहे। महुआ झरे.. छत्तीसगढ़ी गीत पर श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, माली, युगांडा और स्विट्जरलैंड के नर्तक दलों ने अपनी शैली में नृत्य प्रस्तुत किया। इसके लिए वे लोग दो दिनों से तैयारी कर रहे थे।
यह इतना असरदार रहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्री-विधायक खुद को मंच पर जाने से नहीं रोक पाए। यह नृत्य काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा भी गूंजता रहा। गीत और नृत्य की प्रस्तुति के बाद विदेशी कलाकारों के दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तस्वीरें लीं।