संचालक को होटल से निकालकर जमकर पीटा

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के सीपत चौक के पास दो कार में सवार युवक रात करीब 11 बजे होटल ताराजी पहुंचे। यहां किचन बंद होने के बाद भी युवक खाना खिलाने की जिद करने लगे। संचालक ने उन्हें मना किया, तब युवकों ने उत्पात मचाते हुए पुलिस का धौंस दिखाना शुरू कर दिया। इस बीच होटल संचालक को बाहर निकालकर उन्होंने जमकर पिटाई कर दी। इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई। लेकिन, तब तक युवक भाग निकले थे। शिकायत पर पुलिस FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सककंडा के सीपत चौक में ताराजी चिकन बिरयानी होटल है। खमतराई रोड स्थित शिवम विहार निवासी धीरेंद्र सिंह बैस उर्फ बाबा ठाकुर इसके संचालक हैं। धीरेंद्र ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे होटल के कर्मचारी किचन समेट रहे थे। उसी समय कार क्रमांक CG 10 V 4244 व कार क्रमांक CG 10 BE 7774 में सवार चार-पांच युवक आए। होटल में जाकर उन्होंने खाना खिलाने की बात कही। इस पर धीरेंद्र व कर्मचारयों ने किचन बंद होने के चलते खाना खिलाने से मना कर दिया। तब युवकों ने जबरिया खाना खिलाने की जिद करने लगे।

इस दौरान युवकों ने होटल संचालक को खींच कर बाहर निकाल लिया। फिर धौंस दिखाते हुए गाली-गलौज करने लगे। संचालक के मना करने पर गाली-गलौज करते हुए उन्होंने सरेराह पिटाई शुरू कर दी। इस बीच आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस वहां पहुंची। कार सवार युवक भाग निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *