टीएस सिंहदेव की तारीफ पर थप्पड़ खाने वाले कांग्रेस नेता
जशपुर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress Controversy News) में वर्चस्व की लड़ाई अब मारपीट में तब्दील हो रही है। कथित रूप से सीएम भूपेश बघेल के समर्थक विधायक के एक कार्यकर्ता ने अपनी पार्टी के नेता को मंच पर पीट दिया है। पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की तारीफ कर दी थी। इससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में ढाई-ढाई साल वाले फॉर्म्युले को लेकर भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव में टकराव है। इसे लेकर दोनों के समर्थक आमने सामने रहते हैं। अभी तक बात बयानबाजी तक सीमित थी। मगर अब थप्पड़बाजी पर आ गई है। छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं। वह जशपुर में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल मंच से भाषण दे रहे थे।
मंच से भाषण देने के दौरान पवन अग्रवाल ने टीएस सिंहदेव की तारीफ कर दी थी। उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव की जीत में टीएस सिंहदेव का भी योगदान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता इसलिए काम करता है कि सरकार बनेगी तो उसकी सुनी जाएगी। पवन अग्रवाल मंच पर बोल ही रहे थे कि जिला अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इफ्तिखार हसन मंच पर पहुंचकर उनसे माइक छीन लिया। साथ ही धक्का मारकर हटा दिया और थप्पड़ जड़ गिए।