अनन्या पांडे के सामने एक तरफ बचपन का दोस्त तो दूसरी तरफ एनसीबी की तलवार
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बॉडीगार्ड को शुक्रवार को एनसीबी (NCB) ऑफिस में कुछ कागजात ले जाते देखा गया था। शनिवार को शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) एनसीबी मुख्यालय पहुंचीं। उनके हाथ में एक लिफाफा था। माना जा रहा है कि इस लिफाफे में आर्यन से जुड़े कुछ कागजात थे, जो एनसीबी को चाहिए थे। एनसीबी की एक टीम तीन दिन पहले इसी सिलसिले में शाहरुख खान के बंगले मन्नत गई थी। वहां मैनेजर पूजा को ही एनसीबी द्वारा आर्यन से जुड़ा एक नोटिस दिया गया था। पूजा शनिवार को एनसीबी ऑफिस में करीब एक घंटे रहीं। बाद में मीडिया से बिना बात किए वह वहां से निकल गईं।
दो अक्टूबर को जिस दिन आर्यन खान को हिरासत में लिया गया, तब से पूजा ददलानी ही शाहरुख खान के परिवार की तरफ से आर्यन केस को फॉलो कर रही हैं। उन्हें आर्यन की हर रिमांड और जमानत पर बहस के दौरान किला कोर्ट, सेशन कोर्ट और हाईकोर्ट में देखा गया। कोर्ट में एक तारीख पर वह काफी भावुक भी दिखीं। वह काफी लंबे समय से शाहरुख खान की टीम में हैं।
एनसीबी की टीम इस केस में अब तक अनन्या पांडे से दो बार पूछताछ कर चुकी है। गुरुवार को दो घंटे और शुक्रवार को करीब चार घंटे चंकी पांडे की इस बेटी से सवाल किए गए। लेकिन अनन्या की मुश्किलें पूछताछ की अगली कड़ी में बढ़ सकती हैं। अनन्या को सोमवार को एनसीबी की टीम ने फिर बुलाया है। अनन्या और आर्यन बचपन के दोस्त हैं। आर्यन गिरफ्तार हैं। अनन्या के सामने समस्या इधर कुआं, उधर खाई वाली है।